यूपी: डीएम की गाय के लिए ‘वीआईपी केयर’, 6 पशु चिकित्सक की लगाई गई ड्यूटी

सांकेतिक तस्वीर

The Hindi Post

फतेहपुर | उत्तर प्रदेश के फतेहपुर की जिलाधिकारी (डीएम) अपूर्वा दुबे की गाय के इलाज के लिए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी (सीवीओ) ने 6 पशु चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई है। सोशल मीडिया पर आदेश की एक कॉपी काफी वायरल हो रही है, जिसमें सीवीओ डॉक्टर एस.के. तिवारी ने गाय की देखभाल के लिए 6 पशु चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई है।

आदेश में, डॉक्टरों को दिन में दो बार गाय के पास जाने और शाम छह बजे तक अपनी रिपोर्ट सीवीओ कार्यालय में सौंपने के लिए कहा गया है।

Fatehpur DM

आदेश में यह भी चेतावनी दी गई है कि गाय की देखभाल में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!