उत्तराखंड में भीषण दुर्घटना: यमनोत्री जा रही बस खाई में गिरी, 22 यात्रियों की मौत
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. उत्तरकाशी में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. यमुनोत्री के लिए जा रही एक यात्री बस खाई में गिर गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 22 यात्रियों की मौत हो गई है जबकि कई यात्री घायल हो गए है.
न्यून एजेंसी ANI ने उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार के हवाले से रिपोर्ट किया कि एक बस जिसमें 28 यात्री थे वो उत्तरकाशी जिले में डामटा के पास खाई में गिर गई है. यह बस यात्रियों को लेकर मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से उत्तराखंड आई थी.
रक्षा राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने ANI को बताया कि उत्तराखंड में स्थानीय प्रशासन के अनुसार, इस दुर्घटना में 22 यात्रियों की मौत हो गई है जबकि 6 लोग घायल हो गए है. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
#UPDATE | As per Uttarakhand local administration, 22 pilgrims have died & 6 people have been injured. NDRF team rushing to spot and will reach any moment: MoS Home Nityanand Rai to ANI
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 5, 2022
राय ने यह भी कहा कि NDRF की टीम को दुर्घटना स्थल पर भेजा गया है. मौके पर बचाव कार्य जारी है.
इस दुर्घटना पर केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह ने दुःख जताया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि, “उत्तराखंड में श्रद्धालुओं की बस के खाई में गिरने की सूचना अत्यंत दुःखद है। इस पर मैंने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी से बात की है। स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें बचाव कार्य में लगी हैं और घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है। NDRF भी शीघ्र वहाँ पहुँच रही है।”
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे