मध्य प्रदेश में बदमाश बेखौफ, दिनदहाड़े मारी RTI कार्यकर्ता को गोली, हुई मौत

रिप्रेजेन्टेटिव इमेज

The Hindi Post

भोपाल | मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में गुरुवार को सूचना के अधिकार (आरटीआई) कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। भोपाल से लगभग 60 किलोमीटर दूर विदिशा में हुई घटना ने इलाके के निवासियों में दहशत पैदा कर दी, क्योंकि यह घटना दिन के उजाले में की गई।

आरटीआई कार्यकर्ता रंजीत सोनी को एक सरकारी कार्यालय से बाहर निकलते ही गोली मार दी गई जिससे उनकी मौत हो गई ।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई।

विदिशा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव ने पत्रकारों को बताया कि रंजीत सोनी कुछ दस्तावेज लेने के लिए जनपद पंचायत कार्यालय गए थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

पुलिस ने कहा कि जब वह कार्यालय से बाहर निकल रहे थे और गेट पर पहुंचे, तो एक अज्ञात बंदूकधारी ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस ने आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। एएसपी ने कहा, “मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमों को तैनात कर दिया गया है।”

इस साल फरवरी में मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक दलित आरटीआई कार्यकर्ता को पीटा गया था और पेशाब पीने के लिए मजबूर किया गया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

2017 में ग्वालियर के पड़ोसी मुरैना जिले में कुछ अज्ञात लोगों ने एक आरटीआई कार्यकर्ता का अपहरण कर लिया था  और पीट-पीट कर मार डाला था।

भोपाल के एक आरटीआई कार्यकर्ता ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर कहा, “आरटीआई कार्यकर्ताओं को दैनिक आधार पर धमकाया जा रहा है और मध्य प्रदेश में काम करना खतरनाक होता जा रहा है। हम आरटीआई कार्यकर्ताओं की रक्षा के लिए व्हिसलब्लोअर अधिनियम (Whistleblower Act) को लागू करने की मांग कर रहे हैं।”

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!