‘हमें पाकिस्तान भेजने वाले खुद वहां चले जाएं’

मौलाना मेहमूद मदनी (फोटो: आईएएनएस)

The Hindi Post

सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) | मौलवियों ने रविवार को कहा कि प्राचीन पूजा स्थलों पर पिछले विवादों को बार-बार उठाना देश में शांति और सद्भाव के लिए ठीक नहीं है। जमीयत उलेमा-ए-हिंद द्वारा देवबंद में बुलाई गई एक बैठक के दौरान मौलवियों ने समुदाय को धैर्य रखने के लिए कहा और कहा कि भारत उनका भी है और जो मुसलमानों को पाकिस्तान जाने के लिए कह रहे हैं, वे खुद वहां चले जाएं।

मौलाना महमूद मदनी ने कहा, “हमारे पास पाकिस्तान जाने का विकल्प था, लेकिन हमने यहीं (भारत) रुकना चुना। जो लोग हमें अभी वहां भेजना चाहते हैं, वे खुद जा सकते हैं।”

मदनी ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को स्वीकार करने से इनकार कर दिया और कहा कि यह संविधान की भावना के खिलाफ है, जो प्रत्येक नागरिक को धर्म की स्वतंत्रता देता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

बैठक में ज्ञानवापी विवाद और यूसीसी (यूनिफार्म सिविल कोड) पर प्रस्ताव भी पारित किए गए।

मौलवियों ने पूजा स्थल अधिनियम 1991 का हवाला देते हुए कहा कि कुछ लोग जानबूझकर इस मुद्दे पर विवाद पैदा कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, “हम शरीयत के मामलों में किसी भी तरह का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं करेंगे।”

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!