युवक ने ‘शक्तिमान’ बन मोटर साइकल पर दिखाया स्टंट, पुलिस ने किया गिरफ्तार
नोएडा | नोएडा में युवकों को मोटरसाइकिल से स्टंट करना भारी पड़ गया है. दरअसल सोशल मीडिया पर उनके स्टंट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और युवकों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उनकी मोटरसाइकल को भीसीज कर दिया.
पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस ने मोटरसाइकिल पर स्टंट करते हुए फोटो, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. वीडियो मशहूर होने के लिए रोकॉर्ड किया गया और वायरल किया गया। वीडियो में प्रयोग होने वाली मोटरसाइकलों को भी पुलिस ने सीज कर लिया है.
बाइक पर खतरनाक स्टंट करने वाले युवक विकास तथा वीडियो बनाने वाले उसके 02 साथियों (गौरव, सूरज) को थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर स्टंट में प्रयुक्त बाइक को सीज किया गया।#UPPolice pic.twitter.com/d94nvcfK01
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) May 28, 2022
वीडियो 26 मई को रिकॉर्ड किया गया था। कुछ ही देर के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक बाइक पर लेट कर उसे चला रहा है और बैकग्राउंड में शक्तिमान नाटक के गाने को इस्तेमाल भी किया गया है.
हालाँकि यह इस तरह की पहली घटना नहीं है जब युवक करतब दिखाते नजर आ रहे हों. इससे पहले भी सोशल मीडिया पर कई इस तरह की वीडियो सामने आ चुकी हैं जिनपर पुलिस ने बाद में कार्रवाई भी की है।
आईएएनएस
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे