जब अंडे चुराने की कोशिश करने लगी महिला तो क्या मोरनी ने उसे ऐसा करने दिया, देखिए इस जबरदस्त वीडियो में

सांकेतिक तस्वीर (पिक्साबे)

The Hindi Post

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जब एक महिला मोरनी के अंडे चुराने की कोशिश करती है तो मोरनी उस पर हमला कर देती है। वो इस महिला को ऐसा सबक सिखाती है जो उसको अब बरसो बरस याद रहेगा।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मोरनी अंडो पर बैठी होती है। तभी एक महिला वहां आती है और मोरनी को उठा कर आगे की ओर फेंक देती है। इसके बाद वह जमीन पर पड़े अंडो को जल्दी-जल्दी समेटने की कोशिश करने लगती है।

इतनी देर में मोरनी वापस आ जाती है पर इस बार उसका अंदाज बहुत अलग होता है। वह महिला पर टूट पड़ती है। महिला कुछ दूर जा कर गिर जाती है। मोरनी का यह अटैक देख कर आप भी हैरान रह जाएंगे।

यह हम सबके लिए सबक है कि किसी पक्षी के अंडो को बेवजह हाथ न लगाए नहीं तो कही पक्षी हमलावर न हो जाए।

इस वीडियो को ट्विटर पर @issawooo नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है। इस वीडियो पर अब तक 3.5 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके है। वीडियो पर हजारों लाइक्स और रिट्वीट भी आ चुके है। हजारों लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।

देखिए वीडियो –

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!