उत्तराखंड के पूर्व मंत्री राजेंद्र बहुगुणा ने की आत्महत्या, पानी की टंकी पर चढ़कर खुद को मारी गोली

राजेंद्र बहुगुणा (फोटो: ट्विटर)

The Hindi Post

उत्तराखंड के पूर्व मंत्री राजेंद्र बहुगुणा ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। बहुगुणा ने पानी की टंकी पर चढ़कर अपने को सीने में गोली मार ली। यह घटना बुधवार को हुई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी बहू ने उन पर पोती के यौन शौषण का आरोप लगाया था। इससे वह आहत थे।

बुधवार को दोपहर में राजेंद्र बहुगुणा एक टैंक पर चढ़ गए। यह टैंक उनके घर के पास में ही स्थित है। काफी देर तक लोग उनसे नीचे आ जाने के लिए मिन्नतें करते रहे पर वह नहीं माने।

इस दौरान पुलिस सूचना मिलने पर वहां पहुंच गई। पुलिस ने भी उनको समझने की कोशिश की। इसी दौरान बहुगुणा ने अपने को गोली मार ली। पुलिस उनको घायल अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंची पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत्य घोषित कर दिया।  पुलिस ने कहा कि वह मामले की जांच कर रही है।

नैनीताल के एसएसपी पंकज भट्ट ने एनडीटीवी को बताया कि बहुगुणा के खिलाफ तीन दिन पहले पोती के यौन शौषण का मुकदमा दर्ज हुआ था जिससे वह आहत थे। बाद में उन्होंने पानी की टंकी पर चढ़कर अपने को गोली मार ली जिससे उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने इस मामले में राजेंद्र बहुगुणा के बेटे अजय बहुगुणा की शिकायत पर उनकी बहू, समधी और एक पड़ोसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे

The Hindi Post
error: Content is protected !!