रतलाम रेलवे स्टेशन पर तय समय से पहले ट्रेन पहुंचने पर यात्रियों ने प्लैटफॉर्म पर किया गरबा
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें रेलवे स्टेशन पर कुछ लोग गरबा करते देखे जा सकते है.
इस ट्वीट के माध्यम से रेल मंत्री ने जानकारी दी कि रतलाम (मध्य प्रदेश) स्टेशन पर समय से पहले पहुंची बांद्रा – हरिद्वार ट्रेन. सवार यात्रियों ने प्लेटफार्म पर गरबा किया.
23 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गरबा करने वालो में हर उम्र के लोग है. इस वीडियो को आज ही साझा किया गया है और इस पर 88 हजार से ज्यादा व्यूज है.
इस वीडियो पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. कुछ लोगों ने ट्रेन के समय पर स्टेशन आने और चले जाने की बात कही तो कोई बोला कि उसको यात्रा करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा.
मजामा!
Happy Journey 🚉 pic.twitter.com/ehsBQs65HW— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) May 26, 2022
Ticket to confirm nhi hori happy journey kaise kru😒
— Saumya Mishra. (@Saumya_miishra) May 26, 2022
Are we turning our railway stations into dance bars. There must be some seriousness, duty bounded feelings and serving sentiments must be present in railway employees. Once you lose these qualities, your system will go to drains.
— Shankar Sharma (@UdaySha92130512) May 26, 2022
यहां भी सोचें सर जो अहमदाबाद से खुलती है बरौनी तक जाती है और ऐसा बहुत सारे है जैसे संघमित्रा एक्सप्रेस पटना टू बैंगलोर बहुत बुरा हाल रहता है सर pic.twitter.com/PLSB5n1Hsd
— rajan pandey (@rajankpande) May 26, 2022
माननीय रेलमंत्री जी,पिछले जुलाई 2021 में आपके विभाग द्वारा गहमर #GMR रेलवे स्टेशन पर 5 ट्रेनों के रुकने का वादा किया गया था,लेकिन मात्र दो ही ट्रेन रुकीं विभूति और पंजाब मेल लेकिन फरक्का एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस और गरीबरथ आज भी नहीं रुक रही,कृपया इस वादाखिलाफी पर संज्ञान लें 🙏
— सिकरवार अमित 🇮🇳🇮🇳 (@amitgmr21) May 26, 2022
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे