इरा खान ने ट्रोलर्स पर साधा निशाना, कहा – अगर मेरे जन्मदिन की फोटो को ट्रोल करते हुए थक गए हो तो यह लो कुछ और तस्वीरें

यह तस्वीरें इरा खान द्वारा साझा की गई है

The Hindi Post

मुंबई | आमिर खान की बेटी इरा खान ने हाल ही में ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया। ट्रोलर्स को जवाब देते हुए, इरा खान ने अपने जन्मदिन के मौके की कई नई तस्वीरें साझा कीं।

ट्रोलर्स के लिए एक विशेष संदेश साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि अगर सब लोग उनकी पिछली बार की तस्वीरों को ट्रोल करते हुए थक गए है तो यह ले और तस्वीरें। नई तस्वीरों में वह अपने दोस्तों और अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखर के साथ पूल टाइम एन्जॉय करती दिख रही हैं। उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, अगर हर कोई मेरे जन्मदिन की फोटो को लेकर मुझे ट्रोल कर रहा है, तो यहाँ कुछ और फोटोज हैं।


View this post on Instagram

A post shared by Ira Khan (@khan.ira)

आखिरी तस्वीर में इरा ‘दंगल’ की अभिनेत्री फातिमा सना शेख के गाल पर किस करते हुए दिखाई दे रहीं हैं।

जहां इंटरनेट पर बहुत सारे लोग इरा के कमेंट सेक्शन में उनके पिता आमिर खान के सामने स्विमसूट पहनने की पसंद पर सवाल उठा रहे थे, वहीं पाश्र्व गायिका सोना महापात्रा ने इरा का बचाव किया था।


View this post on Instagram

A post shared by Ira Khan (@khan.ira)

सोना ने लिखा था कि इरा खान की पसंद के बारे में नाराजगी जताने वाले या इसे आमिर खान की कही गई बातों से जोड़कर देखने वाले सभी लोग कृपया ध्यान दें, वह 25 साल की है, एक स्वतंत्र, सोच वाली, वयस्क महिला है। अपनी पसंद से वह कुछ भी कर सकती हैं। आपकी सलाह की आवश्यकता नहीं है। इस चर्चा करना बंद करें।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!