दिल्ली: 14 साल की लड़की और उसकी 6 महीने की बहन से किया गया दुष्कर्म, 40 साल का आरोपी हुआ गिरफ्तार

सांकेतिक फोटो (फोटो क्रेडिट : हिंदी पोस्ट)

The Hindi Post

एक 14 साल की बच्ची और उसकी 6 महीने की बहन के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने के आरोप में एक 40 साल के व्यक्ति को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

इस शख्स को गिरफ्तार करने में पुलिस को थोड़ी मेहनत करनी पड़ी। जब पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची तो उसने उनपर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में इस शख्स के पैर पर गोली लगी। इसके बाद उसको गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसको पहले सरेंडर करने को कहा पर वो नहीं माना। फायरिंग की यह घटना शनिवार को बाहरी दिल्ली में हुई।

शिकायतकर्ता ने पुलिस ने बताया कि दोनों बच्चियों में से बड़ी लड़की मानसिक तौर पर स्वस्थ नहीं है और दूसरी बेटी की उम्र 6 महीने है।

विज्ञापन
विज्ञापन

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि कमल मल्होत्रा उर्फ चीनू और उसके साथी राजू ने एक 14 साल की बच्ची और उसकी 6 महीने की बहन के साथ कथित तौर पर शुक्रवार को रेप किया।

अधिकारी ने बताया कि राजू अभी फरार है पर उसको जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि “उसने (चीनू) हम पर फायरिंग की, हमने भी जवाबी फायरिंग की और उसमें वो घायल हो गया। इसके बाद उसको अरेस्ट कर लिया गया।”

पुलिस के अनुसार, चीनू मजदूरी करता था लेकिन फिलहाल बेरोजगार था। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और जाँच जारी है।

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!