यूपी: थाने में घुस आया सांड, दरोगा पर हमला कर जमीन पर पटका

सांकेतिक तस्वीर (पिक्साबे)

The Hindi Post

यूपी के बुलंदशहर के औरंगाबाद थाने में एक आवारा सांड घुस आया और उसने एक पुलिस अधिकारी पर अचानक हमला कर उन्हें जमीन पर पटक दिया। यह तो खुशकिस्मती रही कि पुलिस अधिकारी की जान पर नही बन आई। हालांकि उनके सिर पर कई टांके लगे है।

हाल ही में हुई इस घटना से थाने में तैनात पुलिस स्टाफ हैरान रह गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब पुलिस अधिकारी ने सांड को थाना परिसर से हटाने का प्रयास किया तो उसने उनपर हमला कर दिया।

हमला होने से पुलिस अधिकारी घायल हो गए और उनको अस्पताल ले जाना पड़ा। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके सिर पर चोट आई है पर वह अभी सुरक्षित है। यह घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

घायल पुलिस अधिकारी का नाम मुनेंद्र सिंह है और वह सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है।

इस घटना पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कहा, “बुलंदशहर के एक थाने में एक पुलिसकर्मी पर सांड के जानलेवा हमले का समाचार गंभीर है। उप्र के चुनाव के समय भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की तरफ से अनाथ पशुओं की समस्या से निपटने के लिए बड़े-बड़े वादे भी किए गये थे पर अब तक कोई चर्चा भी नहीं हुई। भाजपा का यही तरीक़ा है—चुनाव ख़त्म, बात ख़त्म।

अखिलेश के इस ट्वीट पर बुलंदशहर पुलिस ने ट्विटर पर जवाब देते हुए लिखा कि, “दिनांक 23.04.2022 को थाने के गेट के सामने एक जानवर निकल रहा था जिसके द्वारा उपनिरीक्षक मुनेन्द्र पर प्रहार किया गया था जिसमें उन्हेें मामूली चोट आयी थी। उपचार के उपरांत उपनिरीक्षक उपरोक्त पूर्ण रुप से स्वस्थ है तथा अपनी ड्यूटी कर रहे है”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!