वाई-फाई कनेक्शन हटवाए जाने से नाराज 15 साल के लड़के ने की पूरे परिवार की हत्या
मैड्रिड | स्पेन में 15 साल के एक बच्चे ने वाई-फाई कनेक्शन काटे जाने से गुस्सा होकर अपनी मां, पिता और छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी और वह तीन दिन तक उनकी लाशों के साथ घर में बंद रहा। बच्चे को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन जघन्य हत्याओं से स्पेन दहल गया है।
चीन की संवाद समिति शिन्हुआ के मुताबिक एल्श शहर में इस तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले बच्चे ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि बच्चे को शुक्रवार को हिरासत में लिया गया। स्पैनिश मीडिया के अनुसार, स्कूल में खराब नंबर लाने और घर के कामों में हाथ न बंटाने पर बच्चे की मां ने उसका वाई-फाई कनेक्शन हटा दिया था।
इस बात से गुस्सा होकर बच्चे ने शॉटगन से अपनी मां, पिता और 10 साल के भाई की गोली माकर हत्या कर दी। वह तीन दिन तक लाशों के साथ घर में बैठा रहा और उसके बाद उसने अपने रिश्तेदारों को घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने तब बच्चे को गिरफ्तार किया और उसने एल्श पुलिस थाने में अपना गुनाह कबूल कर लिया। फिलहाल वह हिरासत में है।
आईएएनएस