सपा ने जारी की 56 प्रत्याशियों की सूची, भाजपा और बसपा से आये नेताओं को मिला टिकट

The Hindi Post

लखनऊ | उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए गुरुवार को समाजवादी पार्टी ने एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में 56 उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा गया है। लिस्ट में भाजपा और बसपा से आए नेताओं को टिकट दिया है। इस सूची में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी को उनकी परंपरागत सीट बांसडीह से मैदान में उतारा गया है।

भाजपा से आये दारा सिंह चौहान को घोसी से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं गोरखपुर की चिल्लूपार सीट से हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय तिवारी को टिकट मिला है। वहीं फूलपुर पवई से रमाकांत यादव जैसे कद्दावर नेताओं का नाम भी शामिल किया गया है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे को परंपरागत सीट इटवा से मैदान में उतारा गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

बसपा से आए लालजी वर्मा को कटेहरी और राकेश पांडे को जलालपुर से उम्मीदवार बनाया गया है। सपा के प्रदेश महासचिव रहे अरविंद सिंह गोप को दरियाबाद से उम्मीदवार बनाया गया है।

बाहुबली अभय सिंह को गोसाईगंज से मैदान में उतारा गया है। पूर्व सांसद दाउद अहमद को मोहम्मदी से मैदान में उतारा गया है। ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी को पथरदेवा, दुर्गा प्रसाद यादव आजमगढ़, रामपुर कारखाना से गजाला लरी को उम्मीदवार बनाया गया है। फिल्म अभिनेत्री काजल निषाद को कैंपियरगंज से उम्मीदवार बनाया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

इसके अलावा पार्टी ने 10 मुस्लिम पर दांव लगाते हुए लखीमपुर से दाउद अहमद, मोहम्मदी, अमेठी की तिलोई से नईम गुर्जर, फूलपुर, इलाहाबाद. मुर्तजा सिद्दीकी, रामनंगर, बाराबंकी से फरीद महफूज किदवई, डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर से सईदा खातून, रामपुरकारखाना, देवरिया गजाला लारी, गोपालपुर, आजमगढ़ नफीस अहमद, निजामाबाद, आजमगढ़ आलमबंदी, सिकंदरपुर, जियाउद्दीन रिजवी, जबकि भदोही से जाहिद बेग को उम्मीदवार बनाया गया है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की ओर से अब तक प्रत्याशियों की तीन सूची जारी की जा चुकी है। पहली लिस्ट में 159, दूसरी सूची में 39 और तीसरी लिस्ट में 56 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है। इस तरह समाजवादी पार्टी ने विधानसभा की कुल 403 में से अब तक 254 सीटों के लिए उम्मीदवार तय कर दिए हैं।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!