यूपी का चुनावी घमासान : वकील ने जेल से दाखिल किया आजम खान का नामांकन

आज़म खान (फाइल फोटो | आईएएनएस)

The Hindi Post

लखनऊ | रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद मोहम्मद आजम खान ने जेल के अंदर से ही अपनी नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली है। उनके वकील ने गुरुवार को रामपुर में उनका नामांकन पत्र दाखिल किया है। खान सीतापुर जेल में बंद हैं। कोर्ट ने उन्हें जेल से चुनाव लड़ने की इजाजत दे दी है।

इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए जेल अधिकारी आर.एस. यादव ने कहा कि आदेश के अनुसार रिटर्निंग ऑफिसर जेल पहुंचे और सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गईं।

खान 23 महीने से जेल में बंद है। उनके खिलाफ रामपुर जिले के विभिन्न थानों में करीब 100 मामले दर्ज हैं, जिनमें से कुछ अदालत में लंबित हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

ज्यादातर मामलों में कोर्ट ने उनकी जमानत मंजूर कर ली है।

हालांकि, अजीम नगर थाने में दर्ज जौहर विश्वविद्यालय के साथ शत्रु संपत्ति के विलय और लखनऊ के एक और मामले में उनकी जमानत लंबित है।

समाजवादी पार्टी ने आजम खान को रामपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है, जबकि उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को रामपुर की सुआर सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया है।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!