कांग्रेस से 40 साल का रिश्ता तोड़कर बीजेपी में शामिल हुए किशोर उपाध्याय, कहा, ‘आरएसएस से प्रभावित होकर बीजेपी की सदस्यता ली’

The Hindi Post

देहरादून | कांग्रेस को बड़ा झटका देकर आखिरकार पार्टी के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने बीजेपी का दामन थाम लिया. बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचकर बीजेपी नेताओं ने उनका स्वागत किया. जिसके बाद प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत तमाम बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने किशोर उपाध्याय का स्वागत किया. जिसके बाद किशोर उपाध्याय टिहरी के लिए रवाना हो गए. आपको बता दें किशोर उपाध्याय का कांग्रेस के साथ 40 साल का रिश्ता रहा है.

किशोर उपाध्याय दो बार विधायक बने. साथ ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी बने. उनके जाने से कांग्रेस के ब्राह्मण वोट बैंक को एक बड़ा झटका लगा है. किशोर उपाध्याय कई सीटों पर असर रखते हैं. बीजेपी ने बड़ी सोच समझकर कांग्रेस के इस ब्राह्मण नेता को अपने पाले में कर लिया है.

बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कई बड़ी बातें कहीं. उन्होंने कहा कि मैं किसी की आलोचना नहीं करता. 45 साल से कांग्रेस का सक्रिय कार्यकर्ता रहा. आरएसएस से प्रभावित होकर बीजेपी की सदस्यता ली. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की रक्षा, देश की रक्षा तभी संभव है जब उत्तराखंड खुशहाल रहेगा, सुखी रहेगा. उस भावना को लेकर लंबे समय से मेरी चर्चा हुई.

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!