दिल्ली में फिर डराने लगा कोरोना, 2716 नए मामले, एक मौत दर्ज

(फोटो: हिंदी पोस्ट)

The Hindi Post

नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली में कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,716 नए मामले दर्ज किए गए हैं। राजधानी में कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 3.64 फीसदी हो गई है, जो की 7 महीने में सबसे ज्यादा है। कोरोना के मामलों में यह 21 मई 2021 के बाद सबसे ज्यादा हैं, क्योंकि 21 मई 2021 को 3009 मामले दर्ज किए गए थे। वहीं होम आइसोलेशन में कोरोना के 3,248 मरीजों का उपचार जारी है।

इसके अलावा कोरोना संक्रमण के कारण दिल्ली में एक व्यक्ति की मौत भी दर्ज की गई है, साथ ही 25,108 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई। दिल्ली में कुल मृत्यु दर 1.73 फीसदी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 1,243 हो गई है। वहीं कोरोना के कुल 14,50,927 मामले सामने आ चुके हैं।

हालांकि, बीते 24 घंटे में 765 मरीज ठीक भी हुए हैं, अब तक राजधानी में 14,19,459 मरीज ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में दिसंबर के पहले हफ्ते में पॉजिटिविटी रेट 0.1 प्रतिशत थी, यह बढ़कर अब 3 फीसदी से अधिक हो गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

दिल्ली सरकार द्वारा रविवार को जारी कोविड-19 स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 74,622 लोगों की जांच की गई। जिसमें आरटीपीसीआर से 64,623 और रैपिड एंटीजन टेस्ट से 9999 लोगों की जांच हुई। साथ साथ ही कोरोना को लेकर अब तक 3,27,99,557 सैंपल की जांच हो चुकी है।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!