सपा सांसद जया बच्चन ने बीजेपी सांसदों को कहा ‘मैं आपको श्राप देती हूं’
नई दिल्ली | समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने अपनी पुत्रवधू के जिक्र पर बीजेपी सांसदों को गुस्से में कहा, मैं आपको श्राप देती हूं। आपके बुरे दिन आने वाले हैं। दरअसल पनामा पेपर्स लीक मामले में जया बच्चन की पुत्रवधू और बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने करीब 5 घण्टे से ज्यादा सोमवार को दिल्ली में पूछताछ की।
इससे पहले ईडी ने दिल्ली कार्यालय में उन्हें पेश होने के लिए नोटिस दिया था। लेकिन वे दो मौकों पर पहुंच नहीं पाई थीं। जिसके बाद सोमवार को ऐश्वर्या पूछताछ के लिए पहुंची। गौरतलब है कि पनामा पेपर्स लीक में भारत के 500 से ज्यादा नागरिकों के नाम हैं। पनामा पेपर्स में लीक हुए दस्तावेजों में कई मशहूर हस्तियों पर गैर कानूनी ढंग से विदेश में पैसा रखने के आरोप हैं।
इसी पूछताछ के संबंध में जया बच्चन ने कहा कि सत्ताधारी दल औए बीजेपी के सांसदों ने ऐश्वर्या को लेकर टिप्पणी की है। इसी पर उन्होंने कहा, मैं आपको श्राप देती हूं। आपके बुरे दिन आने वाले हैं।
Such Arrogance!! Jaya Bachchan going totally hysterical & speaks on anything but Narcotic Bill & then crosses all maryada ki Rekha & gives a curse.. Shraap 🤦♀️ #JayaBachchan #AishwaryaRaiBachchan pic.twitter.com/I2tJH9nq3V
— Rosy (@rose_k01) December 20, 2021
हालांकि उनके इन बयान पर सांसद जया बच्चन और सत्ताधारी पक्ष के बीच राज्यसभा में जमकर बहस हुई। इसी बीच 12 सांसदों के निलंबन पर जया बच्चन ने अन्य विपक्षी नेताओं से कहा कि आप किसके (सत्तापक्ष) आगे बीन बजा रहे हैं।
वहीं बाद में सदन से बाहर निकलते समय पत्रकारों से बातचीत में जया बच्चन ने कहा कि सत्तापक्ष के नेताओं को ऐसा नहीं बोलना चाहिए था। अभी किसी पर निजी टिप्पणी नहीं करना चाहती। लेकिन जिस तरह कुछ बातें बोली गईं, उससे मुझे गुस्सा आ गया।
अब बंगाली में भी बोलूं, राज्यसभा से बाहर आने के बाद चिढ़ गईं जया बच्चन!#JayaBachchan #HemaMalini #AmitabhBachchan pic.twitter.com/2xFkjjZ554
— Rahul Singh Rajawat (@Rahulsi16973840) December 20, 2021
दूसरी ओर बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा ने जया बच्चन के बयान पर संसद की गरिमा को कम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सदन में यह व्यवहार का तरीका नहीं है, इससे सदन की गरिमा को ठेस पहुंची है। कोई भी इस तरह चेयर का अपमान नहीं कर सकता।
आईएएनएस