पटियाला के कारपेंटर ने जीता पंजाब सरकार का 2 करोड़ का लॉटरी इनाम

Photo Credit: Twitter@PunjabGovtIndia

The Hindi Post

पटियाला ज़िले के त्रिपुरी के रहने वाले एक व्यक्ति, जो पेशे से बढ़ई (कारपेंटर) है ने पंजाब स्टेट डियर दीवाली बम्पर 2021 लॉटरी में 2 करोड़ का पहला प्राइज जीता है।

इनाम जीतने वाले व्यक्ति का नाम है नरेश कुमार है जो 34 साल के है।

नरेश ने मीडिया को बताया कि लॉटरी में इनाम जीतना उनके लिए किसी सपने से कम नही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने कहा कि उनके पास भगवान को शुर्किया कहने के लिए शब्द नही है।

नरेश ने यह भी बताया कि इनामी राशी से वह मकान बनवायेगा।

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!