डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी को मध्य प्रदेश के गृहमंत्री का अल्टीमेटम, विज्ञापन हटाओ नहीं तो …
भोपाल | मंगलसूत्र केा लेकर बनाए गए विज्ञापन पर डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी विवादों में घिर गए है। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि अगर 24 घंटों में यह विज्ञापन नहीं हटाया गया तो उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाएगा और वैधानिक कार्रवाई होगी।
ज्ञात हो कि सब्यसाची मुखर्जी ने हाल ही में एक मंगलसूत्र को डिजाइन किया है, जिसके विज्ञापन की कुछ तस्वीरें सामने आई है। इन तस्वीरों को लेकर अलग-अलग तरह से लेाग अपनी राय जाहिर कर रहे हैं। इसे हिंदू संस्कृति पर हमला तक बताया जा रहा है।
राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी इस विज्ञापन पर सख्त ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा है कि फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के मंगलसूत्र का विज्ञापन बेहद आपत्तिजनक और मन को आहत करने वाला है।
गृहमंत्री ने चेतावनी दी है कि अगर 24 घंटे में आपत्तिजनक विज्ञापन जो अश्लील भी है, उसे नहीं हटाया तो सब्यसाची मुखर्जी के खिलाफ केस रजिस्टर्ड कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अलग से फोर्स भेजी जाएगी।
गृहमंत्री ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि आभूषणों में सबसे महत्व का आभूषण मंगल सूत्र हेाता है। यह मान्यता है कि मंगलसूत्र का पीला हिस्सा मां पार्वती का होता है। काला हिस्से से शिवजी की कृपा से, इससे महिला और उसके पति की रक्षा होती है।
आईएएनएस