कानपुर शहर में ज़ीका वायरस के तीन नए मामले सामने आए है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, तीनो प्रभावित लोग, एयर फोर्स कर्मी है। तीन नए मामले सामने आने से बाद अब कुल मामलों की संख्या चार हो गई है।
कानपुर नगर के जिलाधिकारी विशाख जी के हवाले से टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट कॉम ने रिपोर्ट किया कि शहर में तीन ज़ीका वायरस के मामले मिले है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में 260 सैंपल टेस्ट करने के उद्देश्य से लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजे गए थे।
ज़िलाधकारी ने बताया कि शनिवार को प्राप्त हुई रिपोर्ट से यह कन्फर्म हूआ कि तीन अन्य एयरफोर्स कर्मी ज़ीका वायरस से प्रभावित हो गए है।
शहर में ज़ीका वायरस का पहला केस 23 अक्टूबर को सामने आया था। पर इस ज़ीका वायरस से प्रभावित व्यक्ति के परिवार के लोग और वो जो उनके संपर्क में आए थे, कि रिपोर्ट नेगेटिव आई थी जिससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली थी।
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे