बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय कर चुके नाइजीरियन एक्टर को 7.5 लाख कीमत की ड्रग्स के साथ किया गया गिरफ्तार

The Hindi Post

कई भारतीय फिल्मों में काम कर चुके नाइजीरियन एक्टर को बेंगलुरू पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है।

चैकवुमे माल्विन तमिल सुपरहिट फिल्मों जैसे सिंघम, विश्वरूपम के साथ साथ कई बॉलीवुड मूवीज़ में काम कर चुके हैं।

पुलिस अब उनके संपर्क सैंडलवुड फ़िल्म इंडस्ट्री में तलाश रही हैं।

माल्विन मेडिकल वीसा पर भारत में थे। वह बेंगलुरु में रह रहे थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

उनको सितंबर 27 को तब पकड़ा गया जब वह ग्राहकों को ड्रग्स बेचने की कोशिश कर रहें थे।

पुलिस को उनके पास से 15 ग्राम एमडीएमए औऱ 250 मिलीलीटर हैश ऑयल मिला हैं। इस ज़ब्त किये गए ड्रग्स की क़ीमत 7.5 लाख हैं।

माल्विन हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलगु और मलयालम भाषों की फिल्मों में काम कर चुके हैं।

उन्होंने न्यूयॉर्क फ़िल्म अकैडमी से फ़िल्म एक्टिंग का कोर्स भी किया था। पुलिस ने बताया कि उन्होंने तीन नाइजीरियन मूवीज़ में भी काम किया हैं।

पुलिस ने बताया कि जल्द पैसा कमाने की हसरत ने माल्विन को ड्रग के व्यापार में उतार दिया। पुलिस ने कहा कि हमने मलविन को नारकॉटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटांसस एक्ट, 1985 के तहत गिरफ्तार किया हैं। आगे की जाँच जारी हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!