सेना के दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर के दोनों पायलट शहीद

स्थानीय लोग बचाव का कार्य करते हुए

The Hindi Post

जम्मू | जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में मंगलवार को एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुए सेना के चीता हेलीकॉप्टर के पायलट और सह-पायलट दोनों गंभीर चोट की वजह से शहीद हो गए।

एक रक्षा बयान के अनुसार, “हेलीकॉप्टर क्रैश लैंडिंग के दौरान दोनों पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें निकटतम चिकित्सा सुविधा में ले जाया गया, लेकिन बाद में उनकी चोटों के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका।”

विज्ञापन
विज्ञापन

रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों पायलटों को गंभीर हालत में सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

उधमपुर जिले के पटनीटॉप के पास वन क्षेत्र में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!