भारत में तेजी से बढ़ने लगे कोरोना मामले, एक दिन में 37,593 नए कोविड केस दर्ज

प्रतीकात्मक फोटो (आईएएनएस)

The Hindi Post

नई दिल्ली | बीते 24 घंटों में कोविड के 37,593 ताजा संक्रमणों और 648 मौतों के बाद भारत में बुधवार को नए कोविड मामलों में बढ़ोतरी देखी गई। ये आंकड़े स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने साझा किए हैं। यह संख्या में तेज बढ़ोतरी है जबकि मंगलवार को देश में पिछले 24 घंटों में 25,467 नए कोविड मामले और 354 मौतें दर्ज की गईं।

भारत में कोविड संक्रमण से ठीक होने की दर 97.67 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में कुल सक्रिय मामलों में 2,776 की मामूली वृद्धि देखी गई है और वर्तमान में यह 3,22,327 है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 0.99 प्रतिशत सक्रिय मामले वर्तमान में देश के कुल पॉजिटिव मामलों के एक प्रतिशत से भी कम हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

पिछले 24 घंटों में कुल 34,169 रोगियों को अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से छुट्टी दे दी गई, जिससे भारत में अब तक ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,17,54,281 हो गई है।

देश में कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा 4,35,758 है।

साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर पिछले 61 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है और वर्तमान में 1.92 प्रतिशत है। दैनिक पॉजिटिविटी दर लगातार 30 दिनों तक 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है और वर्तमान में 2.10 प्रतिशत है।

बुधवार सुबह अंतिम रिपोर्ट के अनुसार भारत का कोविड टीकाकरण कवरेज 59.55 करोड़ के क्युमुलेटिव आंकड़े को पार कर गया है और यह संख्या 59,55,04,593 हो गई है। भारत ने अब तक 51.11 करोड़ से अधिक संचयी परीक्षण किए हैं।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!