गडकरी के वैक्सीन प्रोडक्शन बढ़ाने वाले बयान को लेकर कांग्रेस का प्रधानमंत्री मोदी पर तंज- क्या आपके बॉस सुन रहे?
नई दिल्ली | कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बयान पर केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया है। दरअसल गडकरी ने कहा था कि अधिक दवा कंपनियों को कोविड-19 के टीके बनाने की अनुमति दी जानी चाहिए। रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, “लेकिन क्या उनके बॉस सुन रहे हैं? यही डॉ. मनमोहन सिंह ने 18 अप्रैल को सुझाया था।”
But is his Boss listening? This is what Dr. Manmohan Singh had suggested on April 18th. https://t.co/iqgPgJJ6Y7
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) May 19, 2021
उन्होंने टिप्पणी करते हुए गडकरी का एक वीडियो भी संलग्न किया।
कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा, “(केंद्रीय मंत्री) नितिन गडकरी कहते हैं कि वैक्सीन की मांग की आपूर्ति के मुद्दे को हल करने के लिए और अधिक विनिर्माण लाइसेंस दिए जाने चाहिए। समस्या यह है कि देश वैक्सीन की मांग कर रहा है, लेकिन बीजेपी नकली टूल किट की आपूर्ति कर रही है।”
सरकार पर कटाक्ष करते हुए, शेरगिल ने कहा, “वैक्सीन की मांग आपूर्ति असंतुलन भाजपा द्वारा पैदा की गई मुश्किल है, क्या भाजपा टीकाकरण निर्माण में तेजी लाने के लिए शुभ मुहूर्त का इंतजार कर रही है?”
उन्होंने कहा कि यह जानकर अच्छा लगा कि कम से कम एक भाजपा मंत्री वास्तविकता के प्रति जाग रहा है।
उन्होंने कहा, “सिस्टम को जगाने के लिए और कितनों को मरना होगा?”
गडकरी ने मंगलवार को कहा था कि अगर टीकों की मांग आपूर्ति से अधिक होगी तो यह समस्या पैदा करेगा। इस प्रकार, उत्पादन बढ़ाने के लिए कम से कम 10 और कंपनियों को लाइसेंस दिया जाना चाहिए।
आईएएनएस