सचिन से लेकर रोहित तक ने मदर्स डे पर मांओं को किया सलाम

The Hindi Post

नई दिल्ली | भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से लेकर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने मदर्स डे के मौके पर मांओं को सलाम किया है। रोहित ने कहा, “आराम और ऊंचाइयों पर पहुंचने के लिए पहला कंधा। बिना किसी शर्त के मां हमेशा हमारे उतार-चढ़ाव के वक्त हमारे पास रहती है। आप भले ही दौड़ में जीतें या हारे वह हमेशा साथ रही हैं और आपकी कोशिश की सराहना करती है। यही बात उन्हें विशेष बनाती है। हैपी मदर्स डे।”

उन्होंने कहा, “मेरी मां ने मुझसे 45 नंबर की जर्सी पहनने को कहा था और मैंने उनसे इसको लेकर बहस नहीं की। मां ने कहा कि यह मेरे लिए भाग्यशाली होगा और मैंने इस नंबर को चुना।”

सचिन ने अपनी मां और आंटी की पुरानी तस्वीर पोस्ट कर कहा, “मां वो है जो आपके लिए हमेशा प्रार्थन करती है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने बड़े हो गए हैं। उनके लिए आप हमेशा बच्चे रहते हैं। भाग्यशाली हूं कि मुझे जीवन में दो मां मिली जिन्होंने हमेशा मुझे प्यार दिया। आई और काकु को मदर्स डे की शुभकामनाएं।”

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी अपनी मां और परिवार के साथ तस्वीर पोस्ट की और कहा कि यह उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा है।

रैना ने ट्वीट कर कहा, “धन्यवाद मां हमेशा मेरा मजबूत स्तंभ बने रहने और मेरा सही मार्गदर्शन करने के लिए। आप हमेशा मेरी बड़ी प्रेरणास्रोत्र रही हैं। सभी माताओं को हैपी मदर्स डे।”

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के ड्रैग फ्लिकर हरमनप्री सिंह और भारतीय फुटबॉल टीम के डिफेंडर आकाश मिश्रा ने भी मदर्स डे पर अपनी माताओं को शुभकामनाएं दी।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!