सुष्मिता ने सुशांत के लिए कहा, काश मैं उन्हें व्यक्तिगत तौर पर जान पाती
मुंबई | अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के हफ्तों बीत जाने के बाद अभिनेत्री व पूर्व ब्यूटी क्वीन सुष्मिता सेन ने उन्हें व्यक्तिगत तौर पर न जान पाने और उनके साथ काम करने का अवसर न मिल पाने के कारण खेद जताया है। सुष्मिता ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर दिवंगत अभिनेता के बारे में अपने विचार व्यक्त किए।
उन्होंने लिखा, “मैं सुशांत सिंह राजपूत को निजी तौर पर नहीं जानती..उनकी कुछ फिल्मों व साक्षात्कारों के माध्यम से उन्हें जान सकी। ऑन व ऑफ स्क्रीन दोनों में ही उनकी भावात्मक बुद्धिमता गजब की थी। मुझे ऐसा लगता है अब मैं उन्हें अच्छे से जान पाई हूं और इसका श्रेय उनके प्रशंसकों को जाता है..अपनी सादगी, शिष्टता, प्रेम, दया और अपनी मुस्कुराहट से उन्होंने अनगिनत जिंदगियों को छुआ है।”
https://www.instagram.com/p/CCUvPmYhS5n/?utm_source=ig_web_copy_link