8 राज्यों में कोरोना से 87 फीसदी मौतें, 85 फीसदी सक्रिय मरीज एकांतवास में

प्रतीकात्मक फोटो

The Hindi Post

नई दिल्ली | केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र, दिल्ली व तमिलनाडु सहित आठ राज्यों में कोरोना संक्रमण से 87 फीसदी मौतें हुई हैं और सक्रिय मामले 85 फीसदी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक, ये आठ राज्य हैं- महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल।

बताया गया है कि देश में वायरस के संक्रमण से अब 15,685 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमण के मामले 5 लाख से ज्यादा हैं।

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!