सान्या मल्होत्रा को डेट करने की अफवाह पर हंस पड़ी फातिमा सना शेख
मुंबई| अभिनेत्री फातिमा सना शेख का कहना है कि वह अपनी ‘दंगल’ की सह-कलाकार सान्या मल्होत्रा के साथ डेटिंग की खबरों को सुनकर हंस पड़ी।
अफवाह के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “हम दोनों इसे सुनकर हंस पड़े। सिर्फ इसलिए की हम अच्छे दोस्त हैं, उन्होंने इतनी गलत धारणा बना ली।”
सान्या से तीन चीजें सीखने के बारे में फातिमा ने कहा, “मैंने उससे बहुत कुछ सीखा है। एक यह कि सान्या को सब कुछ साफ रखना पसंद है। जबकि वह एक अंतमुर्खी है और मैं एक बहिमुर्खी हूं, मैंने कई बार खुद को थामना सीखा है। मैंने उससे काम के प्रति समर्पण को लेकर भी बहुत कुछ सीखा है।”
अपनी अलग-अलग धार्मिक पृष्ठभूमि और परवरिश के बारे में बात करते हुए, अभिनेत्री ने कहा, “यह मुझे धर्मनिरपेक्ष भारत की आदर्श पोस्टर गर्ल की तरह महसूस कराता है। हमारे देश की सुंदरता यह है कि हम इतने विविधतापूर्ण हैं और हम जैसे हैं, वैसे होकर ही खुश हैं। हमारा अपना धर्म और हर किसी को इसे स्वीकार करने का हक है।”
आईएएनएस