उप्र में कोरोना के 262 नए मरीज, कुल मरीजों की संख्या 7701

प्रतीकात्मक इमेज

The Hindi Post

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोनावायरस के 262 नए मरीज सामने आए, और इसके साथ ही वायरस संक्रमितों की संख्या 7701 हो गई है। वायरस के कारण अभी तक 213 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि 4651 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।

संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के आगरा में 875, मेरठ 424, नोएडा 409, लखनऊ 370, कानपुर नगर 367, गजियाबाद 295, सहारनपुर 257, फिरोजाबाद 254, मुरादाबाद 223, वाराणसी 175, रामपुर 172, जौनपुर 169, बस्ती 167, बाराबंकी 152, अलीगढ़ 145, हापुड़ 145, अमेठी 132, बुलंदशहर 119, अयोध्या 108, सिद्घार्थ नगर 107, गाजीपुर 104, बिजनौर 95, प्रयागराज 91, आजमगढ़ 89, संभल 88, बहराइच 85, सुल्तानपुर 80, संतकबीर नगर 79, प्रतापगढ़ 78, गोरखपुर 76, मथुरा 76, मुजफ्फनगर 74, देवरिया 72, रायबरेली 72, लखीमपुर खीरी 68, गोंडा 63, अम्बेडकर नगर 61, अमरोहा 61, कन्नौज 57, बरेली 52, महराजगंज 51, इटावा 50, हरदोई 50, फतेहपुर 48, कौशांबी 48, पीलीभीत 46, शामली 44, बलिया 43, जलौन 43, सीतापुर 41, बागपत 40, बलरामपुर 40, भदोही 39, मैनपुरी 39, बदायूं 38, चित्रकूट 37, झांसी 37, फरूखाबाद 35, मिर्जापुर 34, उन्नाव 33, औरया 29, एटा 29, श्रावस्ती 29, हाथरस 28, बांदा 23, मऊ 23, चंदौली 22, कानपुर देहात 20, शाहजहांपुर 20, कासगंज 16, महोबा 12, कुशीनगर 11, सोनभद्र, 8, हमीरपुर 6, ललितपुर में 3 लोग अबतक कोरोना संक्रमित हुए हैं।

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाते हुए शुक्रवार को 5-5 सैंपल के 667 पूल लगाए गए और 10-10 सैंपल के 55 पूल लगाए गए। 667 वाले पूल में 102 मरीज पॉजिटिव पाए गए, जबकि 55 वाले पूल में से आठ पॉजिटिव पाए गए हैं।

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि सर्विलांस का काम जारी है और अब तक 13223 इलाकों में सर्विलांस का कार्य हुआ है। 3 करोड़ 87 लाख 14 हजार 819 लोगों का सर्विलांस किया गया है। आशा वर्कर्स द्वारा अबतक 11 लाख 11 हजार 869 कामगारों और श्रमिकों की ट्रैकिंग की गई है। इनमें से 1022 लोगों में कोविड-19 के लक्षण पाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु एप का हम लगातार उपयोग कर रहे हैं। कंट्रोल रूम से 44 हजार 79 लोगों को हम फोन कर चुके हैं। इनमें से 114 लोगों ने बताया कि वो संक्रमित हैं और उनका इलाज चल रहा है।

मोहन ने बताया कि प्रदेश में सात दिन से अधिक दिनों के लिए जो आएगा, उसको होम क्वोरंटीन में रहना होगा। उल्लंघन की स्थिति में उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। छठे दिन की जांच यदि नेगेटिव आती है तो उसका होम क्वारंटाइन समाप्त हो जाएगा।

–आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!