गौतमबुद्धनगर में कोरोनावायरस के 11 नए मामले
गौतमबुद्धनगर | उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में गुरुवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए, जिसमें से चार मामले नोएडा सेक्टर-16 स्थित उस प्राइवेट कंपनी से संबंधित हैं, जहां हाल ही में दर्जनों संक्रमित मरीज पाए गए थे। जिला निगरानी अधिकारी सुनील दोहरे ने बताया, जो 11 नए मामले सामने आए हैं, उनमें चार नोएडा सेक्टर-16 की एक निजी कंपनी से सबंध रखते हैं। चारों मरीज सेक्टर-16 स्थित कंपनी के कर्मचारियों के रिश्तेदार हैं। इसमें एक 26 वर्षीय पुरुष, एक 22 वर्षीय पुरुष, 26 वर्षीय महिला, और एक 28 वर्षीय पुरुष शामिल है।
उन्होंने बताया, आज नौ मरीज स्वस्थ होकर वापस अपने घर गए हैं, जिसमें आठ मरीज ग्रेटर नोएडा के जिम्स से हैं और शारदा अस्पताल से एक मरीज को घर भेजा गया है।
गौतमबुद्धनगर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 377 हो गई है। इसमें से पांच लोगों की मृत्यु हो चुकी है और कुल 262 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस चले गए हैं। अब कुल 110 संक्रमित मरीजों का इलाज जिले के अस्पतालों में चल रहा है।
आईएएनएस