कार के बोनट पर लड़की ने बनाई रील, कट गया 22,500 का चालान…

लोगों में मोबाइल की बढ़ती लत और सोशल मीडिया पर फेमस की होड़ ऐसी लगी हुई है. इसके लिए वो कुछ भी करने से परहेज नहीं करते हैं. लेकिन कहीं न कहीं युवाओं को रील बनाकर वायरल करना भारी भी पड़ रहा है. ऐसा ही एक मामला औरैया से सामने आया है. जिसमें एक महिला को कार के बोनट पर बैठकर रील बनाकर वायरल करना भारी पड़ गया. वहीं यह मामला आरटीओ औरैया के संज्ञान में आने पर परिवहन विभाग के अधिकारी ने 22500 रुपए का चालान काट दिया.
ये मामला औरैया अयाना थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वहीं दूसरा वीडियो एक्सप्रेस वे पर कार के बोनट पर बैठकर बनाया गया. पुलिस की कार्रवाई के बाद अब रील बनाने से पहले सौ बार सोचना होगा. वीडियो बनाकर वायरल करना कहीं भारी न पड़ जाए. रील बनाते समय कार के अंदर और भी लोग बैठे दिखाई दे रहे है. महिला कार के बोनट पर खड़े होकर वीडियो बना रही थी, जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
औरैया: खतरों को दावत देकर बनाई जा रही रील
पांटून पुल पर बोनट पर सवार होकर बनाई जा रही थी रील।
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रही युवती।
एक्सप्रेस-वे पर गाड़ी खड़ी करके बनाई गई रील।
यह घटना बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, यमुना पांटून पुल पर हुई।#Auraiya #ReelDanger #TrafficViolation… pic.twitter.com/haQVz7cVlB
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) April 19, 2025
एक महिला द्वारा गाड़ी नंबर UP 79Z 8974 चलती कार के बोनट पर बैठकर ‘तेरे काले काले नैन मोपे जादू कर गए’ गाने पर रील बनाई. दूसरी एक्सप्रेस वे पर ‘सारी रात मुझे तेरी याद आती रही’ गाने पर कार के बोनट पर बैठकर रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. वीडियो वायरल होने के बाद वीडियो का संज्ञान परिवहन विभाग के अधिकारी ने लिया और मामले की गंभीरता के देखते हुए कार का 22500 रुपए का चालान काट दिया.