यूपी में हुए तिहरे हत्याकांड में बड़ा अपडेट

Dhawal Jaiswal SP Fatehpur (1) (1)

फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल

The Hindi Post

फतेहपुर | उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में मंगलवार (08 मार्च) को तीहरा हत्याकांड हुआ था. अब इस मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया हैं. इस हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया हैं.अब तक चार लोग गिरफ्तार किए गए हैं.

फतेहपुर के हथगाम थाना क्षेत्र के अखरी गांव में चुनावी रंजिश में प्रधान रामदुलारी के पुत्रों विनोद सिंह उर्फ पप्पू, अनूप सिंह उर्फ पिंकू और पौत्र अभय प्रताप की मंगलवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

हत्याकांड में फरार आरोपियों की तलाश में जुटी इंटेलिजेंस विंग टीम, थाना खागा पुलिस टीम व थाना औंग पुलिस की संयुक्त टीम लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी थी.

फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि थाना हथगाम में पंजीकृत मुकदमे में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही थी.

बैरियर लगाकर लगातार चेकिंग की जा रही थी. थाना खागा में चेकिंग के दौरान एक गाड़ी में कुछ अभियुक्त आ रहे थे. उन्हें रोकने का प्रयास किया गया पर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. आत्मरक्षा के लिए पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें दो बदमाशों को गोली लग गई. इनके पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं.

पुलिस अधिकारी ने कहा, “इनके पास से एक गाड़ी भी बरामद हुई है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. थाना हथगाम में जो हत्या का मुकदमा पंजीकृत हुआ है उसमें चार गिरफ्तारी हो चुकी है. सभी पक्षों की जांच करके अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.”

पुलिस ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक ब्लैक स्कॉर्पियो गाड़ी प्रेमनगर से बुधवन की तरफ से आ रही थी. पुलिस टीम ने कार रोकने का इशारा किया तो गाड़ी में सवार लोगों ने भागने का प्रयास किया. पुलिस के घेराबंदी करने पर वे फायर करने लगे.

पुलिस की जवाबी फायरिंग में पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह के पुत्र पीयूष सिंह के दाहिने पैर में गोली लगी. वह घायल हो गया. दूसरे व्यक्ति सज्जन सिंह के बायें पैर में गोली लगने से भी घायल हो गया. दोनों को पुलिस हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में मंगलवार को तिहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई थी. हथगाम थानाक्षेत्र के तहिरापुर चौराहे के पास बाइक सवार किसान नेता पप्पू सिंह, अभय सिंह और रिंकू सिंह की ट्रैक्टर सवार हमलावरों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!