बड़ा हादसा: बिल्डिंग में लगी आग, तीन की मौत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

राजकोट | गुजरात के राजकोट में 150 फीट ऊंची अटलांटिस बिल्डिंग में शुक्रवार को भीषण आग लग गई. आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई.
यह हादसा डी विंग के चौथे मंजिल पर स्थित फ्लैट नंबर 601 में हुआ. यहां आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आग के कारण फ्लैट के लोग बाहर भागे, जिससे स्थिति और भी बिगड़ गई.
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, आग किशोर भाई भलाला के फ्लैट में लगी थी. घटना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. हादसे में फायरकर्मी समेत तीन लोगों की मौत हो गई.
प्रत्यक्षदशियों के मुताबिक, आग इतनी तेजी से फैली कि ऊपरी मंजिलों पर मौजूद लोग फंस गए. क्रेन और सीढ़ियों की मदद से कुछ लोग सुरक्षित निकाले गए. कई लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.
बहुमंजिला इमारत में आग लगते ही, आसमान में धुएं का गुबार उठने लगा.
फिलहाल आग लगने की वजह सामने नहीं आई है. साथ ही हादसे में कितना नुकसान हुआ है, इसकी जांच की जा रही है.