इंदौर : भारतीय टीम की जीत के जश्न के दौरान महू में हिंसा, आगजनी और पथराव, 4 लोग ……., VIDEO

इंदौर | भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया, जिसका जश्न देशभर में मनाया गया. हालांकि, मध्य प्रदेश के इंदौर में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत का जश्न मनाने के दौरान हिंसा एक मामला भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि दो गुटों के बीच हुए विवाद के बाद लोगों पर पथराव किया गया और गाड़ियों तथा दुकानों को आग लगा दी गई.
मामला इंदौर के महू का है. बताया जा रहा है कि रविवार रात भारतीय क्रिकेट टीम के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का जश्न मनाया जा रहा था. एक पक्ष का आरोप है कि कुछ नमाजी मस्जिद से नमाज पढ़कर निकल रहे थे. इसी दौरान किसी शरारती तत्व ने उन पर पटाखा फेंक दिया, जिसके कारण विवाद बढ़ गया. उनका आरोप है कि पहले हिंदू पक्ष की तरफ से पथराव किया गया.
स्थानीय निवासी मोहम्मद जावेद ने बताया कि जश्न के दौरान एक जुलूस निकाला जा रहा था. इस दौरान किसी ने नमाजियों की तरफ एक सुतली बम फेंका, जिससे मामला बढ़ गया.
उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि यहां से जुलूस क्यों निकाला गया और उन्हें जुलूस निकालने की इजाजत मिली थी या नहीं. जहां तक पथराव की बात की जाए तो यह घटना पुलिस की मौजूदगी में ही घटित हुई. दूसरे पक्ष के लोगों ने पुलिस के सामने ही पथराव करना शुरू कर दिया.
वहीं, महू विधायक उषा ठाकुर ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मुझे महू की घटना देशविरोधी का परिचय दिखती है. भारतीय क्रिकेट टीम की जीत का जश्न मनाया जा रहा था. तभी अल्पसंख्यक समाज की बस्तियों से पथराव किया गया. इस दौरान जानबूझकर रास्ता भी डायवर्ट किया गया. मुझे लगता है कि यह एक सुनियोजित षडयंत्र था. गाड़ियों में आग लगाई गई और सीसीटीवी को भी नष्ट किया गया.
#WATCH | Madhya Pradesh | Indore Rural SP Hitika Vasal says, “Tension occurred between the two sides here, and some incidents of violence have taken place. The incident took place after the victory of team India. The incident occurred over firecrackers. The situation is… https://t.co/6jMBk0F3rC pic.twitter.com/2bpr0Q8FvV
— ANI (@ANI) March 10, 2025
उन्होंने कहा, “महू की घटना देशविरोधी है क्योंकि अचानक वहां इतना पत्थर जमा हो गया और इसके बाद पथराव भी किया गया. पुलिस ने इस मामले में कठोर कार्रवाई की है और करीब 13 लोग गिरफ्तार भी हुए हैं. मेरी मुख्यमंत्री से भी बात हुई है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि राष्ट्रविरोधी मानसिकता वाले लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.”
पुलिस अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम की जीत को लेकर एक जुलूस निकाला गया था. इस दौरान दो पक्षों में विवाद हुआ और तभी कुछ अराजक तत्वों ने पथराव किया. साथ ही आगजनी भी की गई. इस मामले में जांच की जा रही है और पुलिस एफआईआर दर्ज कर रही है.
इंदौर के कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि महू में शांति स्थापित कर दी गई है और लोगों से अपील की जा रही है. इसके साथ ही इस घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने कहा कि चार लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. पता चला है कि कुछ बाइक की दुकानों को जलाया गया है. इसके अलावा मामले में जांच चल रही है.
फिलहाल इंदौर के महू इलाके में हालात सामान्य हैं. साथ ही महू में फोर्स को भी तैनात किया गया है और इस मामले में जांच की जा रही है.
IANS