क्या टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को लगी चोट…? रोकनी पड़ी प्रैक्टिस… कल होना है न्यूजीलैंड से महामुकाबला

सांकेतिक तस्वीर (AI Photo - Grok)
रविवार यानि 09 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इससे ठीक एक दिन पहले खबर आई है कि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली चोटिल हो गए हैं. यह दावा पाकिस्तानी वेबसाइट जियो न्यूज ने किया है.
उन्होंने अपनी रिपोर्ट में कहा कि प्रैक्टिस सेशन के दौरान कोहली चोटिल हो गए. उनके घुटने के पास बॉल लगी. इसके बाद इतना दर्द हुआ कि कोहली को अपना प्रैक्टिस सेशन रोकना पड़ा.
इसके तुरंत बाद भारतीय टीम के फिजियो ने विराट कोहली का इलाज किया. उन्हें स्प्रे लगाया और पट्टी बांधी. हालांकि टीम मैनेजमेंट ने पुष्टि की है कि टेंशन वाली कोई बात नहीं है. कोहली फाइनल मुकाबले में खेलने के लिए फिट हैं.
सबसे खास बात यह है कि विराट अच्छे फॉर्म में है और फाइनल मुकाबले में फैंस उनकी शानदार परफॉरमेंस देखना चाहेंगे.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क