भीषण सड़क हादसा: ट्रक से टकराई कार, 6 की मौत, एक की हालत गंभीर

Photo: IANS

The Hindi Post

सिरोही | राजस्थान के सिरोही जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के किवरली के पास गुरुवार तड़के करीब 3 बजे कार और ट्रक के बीच भीषण भिड़ंत हो गई. इस दर्दनाक हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है और एक महिला की हालत गभीर है.  घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद सिरोही रेफर किया गया है.

कार में 7 लोग सवार थे जो अहमदाबाद से जालोर जा रहे थे. मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.

घटना की जानकारी मिलने पर सीओ गोमाराम, सदर थानाधिकारी दर्शनसिंह, एसआई गोकुलराम, हेड कांस्टेबल विनोद और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की.

सीओ गोमाराम ने बताया, “कार सवार अहमदाबाद से जालोर जा रहे थे. उनकी कार नेशनल हाइवे 27 पर किवरली के पास आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई. कार में सात लोग सवार थे, जिनमें से चार की मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दो की इलाज के दौरान मौत हो गई. एक महिला गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए सिरोही भेज दिया गया है.“

हेड कांस्टेबल विनोद लाम्बा ने बताया, “वह रात के समय गश्त पर थे. किवरली से आगे जाने पर जबरदस्त आवाज सुनाई दी, जिसके बाद वह दो मिनट में मौके पर पहुंचे और उच्च अधिकारियों और एंबुलेंस को सूचना दी. ट्रक में फंसी कार को बाहर निकालने के लिए क्रेन को बुलाया गया और करीब 40 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला जा सका.“

हादसे में मृतकों में नारायण प्रजापति (58), उनकी पत्नी पोशी देवी (55), बेटा दुष्यंत (24), चालक कालूराम (40), यशराम (4) और जयदीप (6) शामिल हैं. घायल महिला दरिया देवी (35) को सिरोही में उपचार मिल रहा है. मृतक जालोर जिले के निवासी थे. वे अहमदाबाद से जालोर लौट रहे थे, जब उनकी कार ट्रक से पीछे से टकरा गई.

सीओ गोमाराम ने मीडिया से बातचीत में कहा, “यह घटना सुबह 3 बजे की है. ट्रक और कार के बीच दुर्घटना हुई. मृतक सभी जालोर जिले के रहने वाले थे और अहमदाबाद से जालोर जा रहे थे.”


The Hindi Post
error: Content is protected !!