नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के मामले में केंद्र सरकार ने लिया बड़ा एक्शन…

Photo: IANS

The Hindi Post

नई दिल्ली | नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पिछले महीने मची भगदड़ के बाद केंद्र सरकार ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की. इसके तहत दिल्ली के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) सुखविंदर सिंह का तबादला कर दिया गया है.

रेल मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि डीआरएम सुखविंदर सिंह की जगह उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारी पुष्पेश आर. त्रिपाठी नए डीआरएम होंगे. सुखविंदर सिंह की नई पोस्टिंग को लेकर रेल मंत्रालय की ओर से अभी तक कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है.

गौरतलब है कि 15 फरवरी की रात को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 13 और 14 पर उस समय भगदड़ मच गई थी, जब कथित तौर पर यात्रियों के बीच प्रयागराज जा रही दो ट्रेनों के रद्द होने की अफवाह फैल गई थी. भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गई थी और कई अन्य घायल हुए थे.

यह हादसा रात 9.30 बजे के आसपास हुआ था. रेलवे ने बताया था कि दोनों प्लेटफॉर्म पर भीड़ काफी ज्यादा थी, जिस कारण कुछ लोग बेहोश हो गए थे. इसके बाद भगदड़ जैसे हालात बन गए थे. रेलवे की ओर से मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ढाई-ढाई लाख रुपये और मामूली रूप से घायल यात्रियों को एक-एक लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया गया था.

सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष तक के तमाम नेताओं ने इस हादसे पर दुख जताया था. हादसे के बाद रेलवे की ओर से प्रयागराज के लिए अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन किया गया था.

IANS


The Hindi Post
error: Content is protected !!