गोविंदा-सुनीता के तलाक पर क्या बोले अभिनेता के मैनेजर?, कही कई बातें

File Image | IANS

The Hindi Post

मुंबई | अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता के तलाक को लेकर तमाम तरह की अफवाहें चल रही हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सुनीता ने तलाक के लिए अर्जी दाखिल की हैं और इस मामले से संबंधित कानूनी दस्तावेज गोविंदा को भेजे हैं.

गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत की हैं. उन्होंने कहा कि सुनीता ने डाइवोर्स के लिए अर्जी देने की खबरें लोगों का ध्यान खींचने के लिए फैलाई हैं. गोविंदा परिवार की देखभाल में कोई कमी नहीं रखते हैं.

उन्होंने कहा, “यह खबर (डाइवोर्स) हर जगह फैल रही है. इसलिए हम इस पर नजर रख रहे हैं. हां, उन्होंने (सुनीता) कानूनी नोटिस भेजा है. मुझे इसकी जानकारी हैं. हालांकि, इस बारे में ठोस जानकारी नहीं है कि यह क्या (किस बारे में) है. कानूनी नोटिस अभी तक हमारे पास नहीं आया है.”

सिन्हा ने यह भी कहा कि सुनीता पिछले कुछ दिनों से गोविंदा को लेकर अजीब हरकतें कर रही हैं, जिससे दर्शकों में गोविंदा के प्रति उत्सुकता बनी हुई है. उन्होंने आगे कहा, “आपने देखा होगा कि कुछ न कुछ अजीब चीजें सामने आ रही हैं. सुनीता जी ने गोविंदा के बारे में कुछ न कुछ कहा है. जैसे कि उन्होंने कहा कि उन्होंने गोविंदा को एक्टिंग और डांस सिखाया है.”

सिन्हा ने आगे कहा, “गोविंदा ज्यादातर समय बंगले में रहते हैं जबकि सुनीता फ्लैट में रहती हैं लेकिन जब सुनीता और उनके परिवार की देखभाल की बात आती है तो गोविंदा मौजूद होते हैं. ऐसा नहीं है कि परिवार की देखभाल के मामले में गोविंदा ध्यान नहीं देते. वह सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं. वह दूसरों और अपने परिवार के लिए हमेशा खड़े रहते हैं.”

उन्होंने बताया, “गोविंदा ज्यादातर समय अपने बंगले में रहते हैं. वह एक राजनीतिक पार्टी में काम करते हैं, वह मंत्रालय में हैं और सरकार से जुड़े हुए हैं, इसलिए उनका व्यस्त रहना और दूसरी जगहों पर भी समय बिताना स्वाभाविक है. गोविंदा अपने घर आते-जाते रहते हैं.”

IANS

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!