राखी सावंत को महाराष्ट्र साइबर सेल ने किया तलब… क्या हैं मामला?

Photo: Social Media

The Hindi Post

मुंबई | ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो से जुड़े विवाद मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत को महाराष्ट्र साइबर सेल ने तलब किया है. उन्हें 27 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है.

अभिनेत्री राखी सावंत भी ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में जज बनकर जा चुकी हैं. उनके शॉर्ट वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे.

जानकारी के अनुसार, ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ को लेकर चल रहे विवाद के आरोपी रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा और समय रैना महाराष्ट्र साइबर के संपर्क में हैं. इनका शुक्रवार को बयान दर्ज किया जाएगा. वे अपना बयान दर्ज कराने के लिए महाराष्ट्र साइबर कार्यालय जाएंगे. ये सभी अधिकारियों के दिए गए वक्त पर पहुंचकर अपना बयान दर्ज कराएंगे.

महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना को समन भेजकर 18 फरवरी को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन वह उनके सामने पेश नहीं हुए थे जिसके बाद उन्हें गुरुवार को फिर से समन भेजा गया था. महाराष्ट्र साइबर सेल ने रैना से उनके सामने जल्द पेश होने के लिए कहा है.

मालूम हो, कि ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की अश्लील टिप्पणी के बाद समय रैना ने शो के सभी एपिसोड यूट्यूब से हटा दिए थे. सुप्रीम कोर्ट ने पॉडकास्टर और उसके सहयोगियों को अगले नोटिस तक यूट्यूब या किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर कोई भी शो प्रसारित करने से मना कर दिया था.

बीते दिनों समय रैना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, “जो कुछ भी हो रहा है, उसे संभालना मेरे लिए बहुत मुश्किल है. मैंने अपने चैनल से ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सभी वीडियो हटा दिए हैं. मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और अच्छा समय बिताना था. मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो.”

बता दें कि साइबर पुलिस ने शो में शामिल 40 लोगों की पहचान करने का दावा किया था.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!