“लगता है आपके दिमाग में कुछ गंदगी…..”, रणवीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट से फटकार

रणवीर इलाहाबादिया (फाइल फोटो वाया आईएएनएस)

The Hindi Post

समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर इलाहाबादिया ने अश्लील कमेंट किया था। इसके बाद मामला काफी गरमा गया है। मुद्दा इतना गर्म हो गया कि इसे संसद में भी उठा गया था। भद्दे कमेंट के बाद यूट्यूबर के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में शिकायत दर्ज कराई गई। उन्होंने दावा भी किया था कि उनको जान से मारने की धमकी भी मिली थी। ऐसे में अब रणवीर ने इन सभी केस पर रद्द कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की। इस पर कोर्ट में सुनवाई शुरू हो चुकी है और कोर्ट की ओर से सख्त रुख अपनाया गया है। कोर्ट ने रणवीर के अश्लील कमेंट को दिमाग की गंदी उपज बताया है। चलिए बताते हैं कोर्ट ने क्या कुछ कहा।

सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया के केस पर सुनवाई करते हुए सख्त रुख अपनाया और भद्दे कमेंट के लिए फटकार भी लगाई है। कोर्ट में इस केस की सुनवाई जस्टिस सूर्यकांत ने की। सुप्रीम अदालत ने फटकार लगाते हुए कहा कि लगता है कि उनके दिमाग में कुछ गंदगी है। कोर्ट ने ये भी कहा कि ऐसे व्यक्ति का केस क्यों सुना जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने फटकारते हुए कहा कि पॉपुलर होने का मतलब ये नहीं है कि आप कुछ भी टिप्पणी करेंगे। आप लोग माता-पिता को बेइज्जत कर रहे हो। ऐसा लगता है कि आपके दिमाग में गंदगी है।

कोर्ट ने आग निंदा करते हुए कहा कि जिस विकृत मानसिकता का प्रशन किया गया, इससे पूरा समाज शर्मिंदा होगा। कोर्ट की ओर से रणवीर को बिना इजाजत देश से बाहर की यात्रा करने की परमिशन नहीं दी गई है। साथ ही आदेश दिया गया है कि वो अपना पासपोर्ट भी पुलिस थाने में जमा करा दें।
धमकियों पर क्या था कोर्ट का रिएक्शन?

इसके साथ ही जब रणवीर इलाहाबादिया के वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने उन्हें मिल रही धमकियों का जिक्र किया और कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है। जीभ काटने पर 5 लाख का इनाम रखा गया है। इस पर कोर्ट ने वकील को टोकते हुए कहा कि क्या आप उनके द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा को डिफेंड कर रहे हैं? इस पर वकील ने नकारते हिए कहा कि वो ऐसा नहीं कर रहे हैं।

अभिनव ने कहा कि वो पर्सनली ऐसे मामलों में घृणा ही करते हैं। जस्टिस सूर्यकांत की ओर से रणवीर के वकील से अश्लीलता का मापदंड भी पूछा कि क्या है? कोर्ट की ओर से कहा गया कि ऐसे बयान अश्लील नहीं हैं तो क्या हैं। आप किस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, आपको हर तरह की बातें करने की छूट कैसे मिल गई? जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि अगर आपको लगता है कि आप लोकप्रिय हैं और इसलिए ऐसे शब्द बोल सकते हैं तो हमें बताइए दुनिया में ऐसा कौन सा व्यक्ति है, जो ऐसे शब्द को पसंद करता है।

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!