दिल्ली सीएम को लेकर हलचल तेज, जेपी नड्डा ने……

The Hindi Post

नई दिल्ली | दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद भाजपा के 10 नवनिर्वाचित विधायकों ने मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की.

इन विधायकों में विजेंद्र गुप्ता, रेखा गुप्ता, अरविंदर सिंह लवली, अजय महावर, सतीश उपाध्याय, शिखा राय, अनिल शर्मा, डॉ. अनिल गोयल, कपिल मिश्रा और कुलवंत राणा शामिल हैं. इन विधायकों में 3 से 4 चेहरे मुख्यमंत्री पद के दावेदार बताए जा रहे है.

बता दें कि दिल्ली चुनाव में पार्टी की जीत के बाद भाजपा ने सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. ऐसे में जेपी नड्डा से भाजपा विधायकों की इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है.

गौरतलब है कि भाजपा विधायकों प्रवेश वर्मा, कैलाश गहलोत और अरविंदर सिंह लवली समेत जीते हुए तमाम विधायकों ने एलजी वीके सक्सेना से मुलाकात की थी.

वहीं सोमवार शाम भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की थी. सूत्रों ने मुताबिक, दोनों नेताओं की इस बैठक में दिल्ली के अगले सीएम को लेकर चर्चा हुई थी.

भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के मुताबिक, दिल्ली में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह पीएम मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद आयोजित किया जाएगा. पीएम मोदी फिलहाल फ्रांस और अमेरिका के दौरे पर हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, जल्द ही भाजपा विधायक दल की बैठक होगी जिसमें नवनिर्वाचित MLA विधायक दल के नेता का चयन करेंगे.

70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के चुनाव में भाजपा को 48 सीटों पर जीत मिली है. वहीं AAP को 22 सीटें मिली हैं जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!