सोनू सूद के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट

फाइल फोटो

The Hindi Post

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद मुश्किलों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, एक्टर के खिलाफ लुधियाना की एक कोर्ट ने धोखाधड़ी के मामले में अभिनेता के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है. लुधियाना के राजेश खन्ना नाम के एक वकील द्वारा दायर मामले के संबंध में सोनू सूद को समन जारी किया गया था, जिसमें मोहित शुक्ला नाम के एक शख्स पर 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था.

बता दें कि कोर्ट में 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में सोनू सूद को गवाही देने के लिए बार-बार समन भेजे गए थे, लेकिन वह एक बार भी नहीं पहुंचे और अब इसी को लेकर उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया है. वकील ने एक्टर पर आरोप लगाया कि शुक्ला ने उन्हें नकली रिजिका सिक्के में निवेश करने का लालच दिया था और अभिनेता को इस मामले में गवाही देनी थी.

अब लुधियाना की न्यायिक मजिस्ट्रेट रमनप्रीत कौर ने एक्टर के खिलाफ वारंट जारी किया है. यह वारंट मुंबई के अंधेरी पश्चिम में ओशिवारा पुलिस स्टेशन को भेजा गया है, जिसमें उन्हें अभिनेता को गिरफ्तार करने और अदालत में पेश करने का निर्देश दिया गया है. कोर्ट के आदेश में साफ लिखा है कि सोनू सूद को समन या वारंट भेजा गया था, लेकिन उन्होंने इसे नजर अंदाज किया और अदालत में पेश नहीं हुए. इसलिए आपको आदेश दिया जाता है कि आप सोनू सूद को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करें.

बता दें कि अदालत ने पुलिस को यह भी निर्देश दिया है कि वो 10 फरवरी, 2025 तक इस वारंट को लागू करने की पुष्टि के साथ उसे वापस करें या फिर स्पष्ट कारण बताइए कि इसे लागू क्यों नहीं किया गया है. इसके बाद मामले की अगली सुनवाई भी 10 फरवरी को ही होगी. हालांकि, इस मामले में अभी तक अभिनेता या उनकी टीम की तरफ से कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया है.

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!