अब टीवी-फिल्म एक्टर रोनित रॉय करेंगे सैफ अली खान की सुरक्षा, जानिए कैसे होगा यह मुमकिन?

Photo: IANS

The Hindi Post

मुंबई | अभिनेता सैफ अली खान को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई. उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सैफ ने अब अभिनेता रोनित रॉय की सिक्योरिटी कंपनी की सेवाएं ली हैं.

हालांकि, रोनित रॉय ने इस बारे में कुछ नहीं कहा हैं. उन्होंने कहा, “हम पहले से ही सैफ के साथ यहां (सैफ अली खान के घर) पर हैं. वह अब ठीक हैं और वापस आ गए हैं.”

बता दें कि रोनित रॉय “ऐस सिक्योरिटी एंड प्रोटेक्शन” एजेंसी (ऐसस्क्वाड सिक्योरिटी सर्विसेज एलएलपी) के मालिक हैं.

सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद फिल्म जगत के लोगों ने चिंता जाहिर की हैं.

बता दे कि सैफ पर हमले के आरोपी मोहम्मद शहजाद से पुलिस पूछताछ कर रही हैं. वह बांग्लादेश का निवासी हैं और एक नेशनल लेवल का रेसलर रह चुका हैं.

मोहम्मद शहजाद ने खुलासा किया हैं कि जब उसने हमला किया था तब उसे अभिनेता सैफ अली खान के बारे में नहीं पता था.

अगर रिपोर्ट्स पर गौर करें तो आरोपी शहजाद सात महीने पहले अवैध रूप से भारत में घुसा था.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!