“बाल-बाल बची अभिनेत्री जीनत अमान की जान……”, जाने क्या हुआ उनके साथहुआ?
जीनत अमान किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. अभिनेत्री ने अपने काम से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई हैं. जीनत फिल्मों में काम करने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है जिसने उनके फैंस की चिंता बढ़ा दी है. बीती रात उनके साथ ऐसी घटना घटी, जिससे वह बुरी तरह सहम गई हैं. उनके साथ कुछ ऐसा हो गया था कि एक्ट्रेस की जान तक खतरे में आ गई थी.
जीनत ने बताया कि अंधेरी ईस्ट के एक स्टूडियो में दिनभर शूटिंग के बाद जब वह घर लौटीं तो रात को सोने जाने से पहले अपनी ब्लड प्रेशर की दवाई खाने लगीं. उन्होंने गोली मुंह में रखी और पानी पिया, लेकिन गोली गले में फंस गई और बार-बार पानी पीने के बावजूद फंसी रही. जीनत अमान की सांस लगभग रुक गई थी. उन्हें सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी.
एक्ट्रेस के मुताबिक, वह न तो उस गोली को निगल पा रही थीं और ना ही बाहर निकाल पा रही थीं. उन्होंने ढेर सारा पानी पी लिया, पर गोली टस से मस नहीं हुई. जीनत अमान ने बताया कि उस वक्त घर पर कोई नहीं था. वह बुरी तरह घबरा गईं. डॉक्टर को फोन किया तो लगातार बिजी आ रहा था. फिर उन्होंने बेटे जहान को फोन किया. जहान तब कहीं बाहर गए हुए थे और जब तक वह घर लौटे तो जीनत की हालत और खराब हो रही थी.
जहान फिर अपनी मां जीनत अमान को डॉक्टर के पास लेकर गए. एक्ट्रेस ने पोस्ट में बताया कि डॉक्टर ने कहा है गोली धीरे-धीरे घुल जाएगी. इसके बाद अभिनेत्री अगले कुछ घंटों तक धीरे-धीरे गर्म पानी पीती रहीं. इसके बाद धीरे-धीरे उनकी सेहत में सुधार आया.