“पीठ में 2.5 इंच अंदर चाकू घुसा, फिर 5 दिन में ही इतना फिट कैसे?”, सैफ अली खान पर शिव सेना नेता ने उठाए सवाल

Photo: IANS

The Hindi Post

मुंबई | बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई. 15-16 जनवरी की रात में उन पर जानलेवा हमला हुआ था. उनको अस्पताल से पांच दिनों बाद डिस्चार्ज कर दिया गया हैं.

हॉस्पिटल से निकलने के बाद वह मीडिया और प्रशंसकों के सामने आए. इस दौरान उन्होंने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया. हालांकि, सैफ अली खान के ठीक तरह से चलने को लेकर शिवसेना नेता संजय निरुपम ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि सिर्फ पांच दिन में अस्पताल से निकलते ही “इतने फिट कैसे”?

शिवसेना नेता संजय निरुपम ने अपने X अकाउंट पर सैफ अली खान का एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने पूछा, “डॉक्टरों का कहना था कि सैफ अली खान की पीठ में 2.5 इंच अंदर तक चाकू घुसा था। संभवत: अंदर ही फंसा था. लगातार छह घंटे ऑपरेशन चला और यह सब 16 जनवरी की बात है. आज 21 जनवरी है. अस्पताल से निकलते ही इतना फिट? सिर्फ पांच दिन में? कमाल है.”

आपको बता दे कि सैफ मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थे जहां उनकी सर्जरी हुई थी. सैफ को घर लाने के लिए उनकी पत्नी-अभिनेत्री करीना कपूर खान लीलावती अस्पताल पहुंची थी.

सैफ को डॉक्टरों ने सुझाव दिया कि उन्हें पूरी तरह से ठीक होने के लिए कुछ दिन और आराम करने की जरूरत है.

इस बीच, सैफ अली खान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उनके घर के फ्लोर डक्ट को जाली (नेट) से पैक कर दिया गया है. जिस बिल्डिंग में सैफ और करीना अपने बच्चों जेह और तैमूर के साथ रहते हैं, उसकी 12वीं मंजिल पर एसी डक्ट एरिया को जालीदार स्क्रीन से सील कर दिया गया है.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!