पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी को कोर्ट ने सुनाई लंबी सजा, क्या है यह मामला?

इमरान खान और बुशरा बीबी (फाइल फोटो | आईएएनएस)

The Hindi Post

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को अल कादिर यूनिवर्सिटी ट्रस्ट मामले में दोषी ठहराया गया है. कोर्ट ने इमरान खान को 14 साल और बुशरा बीबी को 7 साल की सजा सुनाई है.. कोर्ट ने 190 मिलियन पाउंड के भ्रष्टाचार मामले में इमरान की पत्नी बुशरा बीबी को गिरफ्तार करने का भी आदेश दिया. जिस समय यह आदेश आया बुशरा बीबी अदियाला जेल में मौजूद थीं. फैसला आते ही सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें घेर लिया.

क्या है अल कादिर ट्रस्ट केस?

इमरान खान पर अल-कादिर ट्रस्ट मामले में धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई थी. यह मामला अल कादिर ट्रस्ट यूनिवर्सिटी से जुड़ा है. इस ट्रस्ट का गठन इमरान खान के अलावा उनकी पत्नी बुशरा बीबी और उनके करीबी सहयोगी जुल्फिकार बुखारी और बाबर अवान ने किया था. आरोप है कि दान की गई जमीन के दस्तावेज में हेरफेर किया गया. इमरान और उनकी बीवी ने जमीन को गैर कानूनी तरीके से हड़प लिया. 2019 में बुशरा बीबी ने एक निजी रियल एस्टेट फर्म बहरिया टाउन के साथ दान प्राप्त करने के लिए एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. आरोप है कि 458 कनाल भूमि में से इमरान खान ने अपना हिस्सा तय किया और दान की गई 240 कनाल भूमि बुशरा बीबी की करीबी दोस्त फराह गोगी के नाम पर ट्रांसफर कर दी.


The Hindi Post
error: Content is protected !!