कितनी संपत्ति है दिल्ली की CM आतिशी मार्लेना के पास, जानकारी आई सामने
कालकाजी से प्रत्याशी व मुख्यमंत्री आतिशी के चुनावी हलफनामे से पता चला है कि उनके पास न तो गाड़ी है और न ही मकान. उनके नाम कुल चल संपत्ति 76.93,374 रुपये की है. इसमें 30 हजार रुपये नकद और 1 लाख रुपये के सोने के गहने शामिल हैं. शेष 75 लाख रुपये बैंक में बचत खाते और एफडी हैं.
आतिशी के हलफनामे के अनुसार 2023-24 में उनकी कुल आमदनी 9,62,860 रुपये और 2022-23 में 4,72,680 रुपये थी. 2020 विधानसभा चुनाव में कालकाजी सीट से लड़ते हुए उन्होंने अपने हलफनामे में कुल संपत्ति 1,41,21,663 रुपये बताई थी. हालांकि, तब इसमें पति की संपत्ति भी शामिल थी. इस बार उन्होंने केवल निजी संपत्ति का ब्योरा दिया है.
आतिशी ने कहा कि मकर संक्रांति के अवसर पर मैंने अपना नामांकन दाखिल किया है. मुझे उम्मीद है कि जिस तरह मुझे कालकाजी के लोगों से पहले भी प्यार मिला है, आगे भी मिलता रहेगा. आतिशी के पास मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री है, जो उन्होंने 2006 में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से प्राप्त की थी.
हलफनामे में आतिशी के उपनाम को लेकर संदेह भी दूर किया गया है. हलफनामे के अनुसार, आम आदमी पार्टी (आप) की नेता ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट से अपना उपनाम “मार्लेना” हटा दिया है, लेकिन उनका नाम अभी भी आतिशी मार्लेना है.