भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे 20 बांग्लादेशी और 2 रोहिंग्या, BSF ने यह एक्शन लिया
कोलकाता | बीएसएफ ने दावा किया है कि उसने बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं की घुसपैठ की कोशिश को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया है. यह बात रविवार की है.
दरअसल, भारत-बांग्लादेश सीमा के बिना बाड़ वाले हिस्से से 24 बांग्लादेशी और दो रोहिंगया भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे पर बीएसएफ के सतर्क जवानों ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया. बीएसएफ ने यह कार्रवाई बंगाल के 24-परगना जिले में की है.
इसके अलावा, नादिया जिले से भी चार बांग्लादेशियों को वापस भेजा गया है.
बीएसएफ के प्रवक्ता एन के पांडे ने कहा कि पूछताछ के दौरान घुसपैठियों ने बताया कि वे मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद में मजदूरी और हाउसकीपिंग स्टाफ के रूप में काम करने जा रहे थे. उन्हें उनके देश वापस भेज दिया गया है.”
बीएसएफ प्रवक्ता एन के पांडे ने आगे कहा कि बीएसएफ ने बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के साथ फ्लैग मीटिंग भी की थी. इसके बावजूद इस तरह के प्रयास हो रहे हैं.
IANS