चार्जिंग के दौरान मोबाइल फोन की बैटरी में ब्लास्ट, CCTV में कैद हुई भयानक घटना
बिजनौर (यूपी) की एक मोबाइल रिपेयरिंग शॉप में ब्लास्ट हो गया. यह धमाका चार्जिंग के दौरान मोबाइल फोन की बैटरी फटने से हुआ. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्लास्ट की चपेट में आने से दुकानदार मोहसिन की आंख और चेहरे पर चोटें आई है. धमाका होने से बैटरी के टुकड़े मोहसिन के चेहरे और आंख में जा लगे. इससे वह घायल हो गया. हादसे के बाद फौरन दुकानदार को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.
जानकारी के अनुसार, दुकानदार मोहसिन अपने एक कस्टमर के मोबाइल को ठीक करने से पहले चार्ज कर रहा था. तभी अचानक मोबाइल की बैटरी में जबरदस्त ब्लास्ट हो गया.
इस घटना का वीडियो हैरान कर देने वाला है. वीडियो में चार्जिंग के दौरान मोबाइल बैटरी में आग लगी हुई देखी जा सकती है.
बिजनौर : मोबाइल की बैटरी फटने से हुआ हादसा दुकानदार घायल
मोबाइल को चार्जिंग पर लगाते हुए तेज धमाके के साथ फटी बैटरी
हादसे का सीसीटीवी आया सामने
मोबाइल ठीक करने के लिए चार्जिंग पर लगा रहा था दुकान दार
मोबाइल के चीथड़े उड़कर दुकान दार की आंख और हाथ मे लगे
घायल दुकानदार मोहसिन… pic.twitter.com/bIsSVPu975
— News1India (@News1IndiaTweet) January 12, 2025
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क