बचपन में क्या अच्छे स्टूडेंट थे पीएम मोदी? उन्होंने खुद दिया इसका जवाब

Photo: IANS

The Hindi Post

बचपन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पढ़ाई में कैसे थे? इसका जवाब खुद पीएम मोदी ने दिया है. उन्होंने पॉडकास्ट इंटरव्यू में बताया कि वह बचपन में एक सामान्य छात्र थे. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह से कोई उन्हें नोटिस करे, ऐसा नहीं था. लेकिन टीचर उनसे बहुत प्यार करते थे.

निखिल कामथ को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने वह बात भी बताई जिससे वह दूर भागते थे. उन्होंने कहा, “अगर ज्यादा पढ़ना है और उसमें कॉप्टिशन ऐलिमेंट है तो मैं उससे दूर भागता था.”

पीएम मोदी ने कहा, ”एक टीचर थे वह एक दिन पिता जी से मिलने गए. उन्होंने पिता जी से कहा कि इसके अंदर एक टैलेंट है, लेकिन यह कोई ध्यान केंद्रित नहीं करता है. हर चीज बहुत जल्दी ग्रैस्प करता है, लेकिन फिर अपनी दुनिया में खो जाता है. टीचर की बहुत अपेक्षा भी थी.”

पीएम मोदी ने कहा, ”मेरे टीचरों का मुझ पर बहुत प्यार रहता था. लेकिन ज्यादा पढ़ना है और उसमें कॉम्प्टिशन का ऐलिमेंट है तो उससे मैं दूर भागता था. मेरा ऐसा रहता था कि परीक्षा पास कर लो, निकाल लो, बस ऐसा ही रहता था. लेकिन और एक्टिविटी मैं बहुत करता था. कुछ भी नई एक्टिविटी है, उसे पकड़ लेना, ऐसा मेरा नेचर था.”

Hindi Post Web Desk


The Hindi Post
error: Content is protected !!